Sdrive
Text : Guru.txt
Guru purnima: गुरु पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है । guru purnima kyon manae jaati hai क्या आप जानते हैं कि गुरु पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है ? गुरु की सेवा तो हर दिन करनी चाहिए, तो फिर आज के दिन गुरु पूर्णिमा क्यों ? दरअसल आज के दिन ऋषि वेदव्यास के शिष्यों में से पांच शिष्यों ने गुरु पूजा की शुरुआत की। उन्होंने महर्षि वेदव्यास को उच्चसन पर बिठाया और उन्हे फूलों की माला अर्पित की। पांचों ने मिलकर उनकी आरती की और उनकी पूजा की। गुरु पूर्णिमा आषाढ़ महीने के अंत में पड़ता है। यह समय वर्षा का समय होता है और ऐसे में न तो ज्यादा गर्मी रहती है और न ही ठंड। ऐसे समय में वेदों का पाठ करने में आसानी रहती है।
File Updated
Download
Delete
Rename
Start