एक स्कूल में पप्पू नाम का एक लड़का था। वह आठवीं क्लास में पढ़ता था। वो स्कूल बस अपनी हिस्ट्री को टीचर के लिए आता था। टीचर क्लास में पढ़ाती और वह पढ़ाई को जगह बस उसे ही देखता रहता। कुछ टाइम बीतने के बाद टीचर का ध्यान भी इस लड़के को तरफ गया। उसने देखा की वो लड़का बस एक टक उसे ही देखता रहता है। एक दिन टीचर स्कूल के पास खड़ी थी, तभी वो लड़का वहां आकर थोड़ी दूर खड़ा जाता है और उसे देखने लगता है। टीचर ने उसके पास गई और पूछा कि क्या बात है, तुम मुझे क्यों देखते रहे हो। पहले तो उसे डर लगा लेकिन फिर उसने हिम्मत कर के कहा, में आपको पसंद करता हु। टीचर हल्का सा मुस्कराई और उससे कहा तुम अपना फोन नम्बर दो। उस लड़के ने कहा, मेरे पास मोबाइल नहीं है, मैं अपने पापा के नंबर देता हूं। हम उसी से बात करेंगे। उसके बाद लड़का बहुत खुशी खुशी वापस घर आ गया। जैसे ही वह घर आया, उसके पापा ने उस पर हमला कर दिया। उसके पापा ने उसे कुत्तो की तरह पिटना शुरू किया। मार मार कर उसका भूसा निकल दिया। पापा ने कहा, तेरी टीचर का फोन आया था मेरे पास, उसने बताया कि तू रोज़ उसे घूरता रहता है। उस लड़के ने कहा, पापा पापा, मैं उससे प्यार करता हूं। पापा ने कहा, भो** उमर देख रहे हो तुम अपनी। तुम्हारी उम्र का लड़का है उसका। इतना कहते ही पापा ने दुबारा हमला किया। पापा ने अपने wwe के पहलवान बनने के सपने को वहीं पूरा किया। उस दिन के बाद से पापा ने उस लड़के को मजदूरी करने भेज दिया। दोस्तों, इस कहानी से हमे यह शिक्षा मिलती है की हमे प्यार मोहब्बत से दूर रहना चाहिए। खासकर तब जब सामने वाली लड़की तुम्हारी टीचर हो।