Sdrive
Text : Pawan_khesari_1.txt
Bhojpuri Update: बरसों बाद फिर से एक हुए पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भोजपुरी दर्शकों का बरसों पुराना इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। उनके दो फेवरेट अभिनेता पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की दोस्ती फिर से हो गई। काफी दिनो से इन दोनो की बात चीत बंद थी। लेकिन अंत में सब कुछ अच्छा हो गया। फिल्मफेयर अवार्ड को कुछ फुटेज सामने आई है जिसमे पवन सिंह और खेसारी लाल एक दूसरे से गले मिलते दिखाई दे रहे हैं। उस अवार्ड शो में रवि किशन भी मौजूद थे। उन्होंने ही दोनो की दोस्ती कराई। पवन सिंह और खेसारी लाल ने उनकी बात मानी और पवन सिंह ने खेसारी लाल के लिए गाना भी गाया खेसारी लाल यादव ने भी कहा कि पवन सिंह हमेशा उनके बड़े भाई थे और बड़े भाई ही रहेंगे। https://infoonews.in/bhojpuri-big-news-aakhir-kar-fir-se-sath-hue-pvn-sinh-aur-khesaree-lal-janie-ek-doosre-ko-kya-kha/
File Updated
Download
Delete
Rename
Start